मंगलवार, 17 मई 2011

क्या ये नीति सही है ???

क्या ये नीति सही है ???
हमारी प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार गरीबी रेखा वालों के लिए जो कदम उठा रही है , क्या वो कदम सही हैं ? स्कूलों में फ्री अड्मिसन देना या दोपहर में भोजन देना ...... क्या ये ठीक है ? इससे अच्छा ये नहीं होता कि सरकार इन लोगों को रोजगार दे जिससे ये लोग मेहनत करके अपना गुजारा चलायें....मुझे लगता है कि सरकार के इन तरीकों से तो ये लोग और नाकारा हो जायेंगे और तो और हर आदमी गरीब बनना चाहेगा ...... इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा ........आज किसी भी स्थान पर देखो ,गरीबों कि संख्या बढती ही जा रही है ....सरकार को इन्हें रोजगार देना चाहिए न कि दूसरों का रोजगार छीनना चाहिए......सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में भी गरीब वर्ग का आरक्षण कर दिया है क्या ये तानशाही नहीं है...कुछ दिनों बाद सरकार दुकानों पर ,फक्ट्रियों में भी इन्हें आरक्षण प्रदान करेगी , क्या इससे गरीबी उन्मूलन होगा.....इससे अच्छा ये है कि सरकार सरकारी स्कूलों कि शिक्षा व्यवस्था सुधारे ..... रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये !
       कृपया विचार करें !
                                                                                                                  विजय यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें