बुधवार, 1 जून 2011

आपको क्या लगता है ? अवश्य बताएं !!

जय हो !
 
दोस्तों ! आपको याद होगा आज से कुछ वर्ष पहले मध्यप्रदेश में कांग्रेसी दिग्विजय सिंह का शासन था , उस समय एक योगिनी " उमा भारती " ने उस सर्कार को उखाड़ फेंका था , तब से आज तक वहाँ शिवराज का शासन है !

        क्या आपको ऐसा नहीं लगता कि इस बार भी एक योगी " बाबा रामदेव " ऐसा करने वाले हैं , मुझे तो लगता है कि कांग्रेस का यह अंतिम शासन काल है ! आपको क्या लगता है ? अवश्य बताएं !!

मंगलवार, 31 मई 2011

अपने जीवन का मोल पहचाने ...

कितना तुच्छ  है मनुष्य !
विज्ञान कहता है , वेद कहते हैं ,अनगिनत ब्रह्माण्ड हैं आकाश में ,
उनमे से एक है हमारा ब्रह्माण्ड !
इस ब्रहमांड में लगभग २ खरब तारे हैं ,
और प्रत्येक तारे का अपना एक दल  या सौरमंडल !
इन सौर मंडलों में प्रत्येक तारे के माना कि ९ ग्रह हैं ,
जिनमे से एक है हमारी पृथ्वी ,और इस पृथ्वी पर असंख्य जीव जंतुओं में 
सर्वश्रेष्ठ योनी मनुष्य कि.........
और ये सर्वश्रेष्ठ मनुष्य अपना सारा जीवन दूसरों से लड़ने में , ईर्ष्या में , द्वेष में बिता देता है 
क्या इस मनुष्य से ज्यादा तुच्छ प्राणी कोई और होगा...

..............................................................................

अपने जीवन का मोल पहचाने ...८४ लाख योनियों के बाद मिला है ये अनमोल जीवन !


सोमवार, 30 मई 2011

आज धन्य हो गयी , सीहोर नगरी

सीहोर नगरी आज धन्य हो गयी जब बाबा रामदेव जी के चरण इस धरती पर पड़े ! आज बाबा जी ने यहाँ उपस्थित जन समुदाय को योग करवाया और संबोधित किया ! आज शाम को आष्टा में बाबा जी का कार्यक्रम है , इसके पश्चात् बाबाजी महाकाल की उज्जैन नगरी के लिए रवाना  होंगे, जहां से भ्रष्टाचार निवारण का सत्याग्रह प्रारंभ होगा!

आज धन्य हो गयी , सीहोर नगरी

सीहोर नगरी आज धन्य हो गयी जब बाबा रामदेव जी के चरण इस धरती पर पड़े ! आज बाबा जी ने यहाँ उपस्थित जन समुदाय को योग करवाया और संबोधित किया ! आज शाम को आष्टा में बाबा जी का कार्यक्रम है , इसके पश्चात् बाबाजी महाकाल की उज्जैन नगरी के लिए रावण होंगे जहां से भ्रष्टाचार निवारण का सत्याग्रह प्रारंभ होगा!

मंगलवार, 17 मई 2011

क्या ये नीति सही है ???

क्या ये नीति सही है ???
हमारी प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार गरीबी रेखा वालों के लिए जो कदम उठा रही है , क्या वो कदम सही हैं ? स्कूलों में फ्री अड्मिसन देना या दोपहर में भोजन देना ...... क्या ये ठीक है ? इससे अच्छा ये नहीं होता कि सरकार इन लोगों को रोजगार दे जिससे ये लोग मेहनत करके अपना गुजारा चलायें....मुझे लगता है कि सरकार के इन तरीकों से तो ये लोग और नाकारा हो जायेंगे और तो और हर आदमी गरीब बनना चाहेगा ...... इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा ........आज किसी भी स्थान पर देखो ,गरीबों कि संख्या बढती ही जा रही है ....सरकार को इन्हें रोजगार देना चाहिए न कि दूसरों का रोजगार छीनना चाहिए......सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में भी गरीब वर्ग का आरक्षण कर दिया है क्या ये तानशाही नहीं है...कुछ दिनों बाद सरकार दुकानों पर ,फक्ट्रियों में भी इन्हें आरक्षण प्रदान करेगी , क्या इससे गरीबी उन्मूलन होगा.....इससे अच्छा ये है कि सरकार सरकारी स्कूलों कि शिक्षा व्यवस्था सुधारे ..... रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये !
       कृपया विचार करें !
                                                                                                                  विजय यादव

लू की लपेट में पूरा प्रदेश

लू की लपेट में पूरा प्रदेश 
 प्रदेश में कई शहरों का तापमान ४५ डिग्री पहुंचा ! वही खजुराहो और नौगाँव में पारा ४७ डिग्री है ! सीहोर और इंदौर प्रदेश के सबसे ठन्डे क्षेत्र हैं जहां पारा ४१ डिग्री पर रुका हुआ है !