मंगलवार, 31 मई 2011

अपने जीवन का मोल पहचाने ...

कितना तुच्छ  है मनुष्य !
विज्ञान कहता है , वेद कहते हैं ,अनगिनत ब्रह्माण्ड हैं आकाश में ,
उनमे से एक है हमारा ब्रह्माण्ड !
इस ब्रहमांड में लगभग २ खरब तारे हैं ,
और प्रत्येक तारे का अपना एक दल  या सौरमंडल !
इन सौर मंडलों में प्रत्येक तारे के माना कि ९ ग्रह हैं ,
जिनमे से एक है हमारी पृथ्वी ,और इस पृथ्वी पर असंख्य जीव जंतुओं में 
सर्वश्रेष्ठ योनी मनुष्य कि.........
और ये सर्वश्रेष्ठ मनुष्य अपना सारा जीवन दूसरों से लड़ने में , ईर्ष्या में , द्वेष में बिता देता है 
क्या इस मनुष्य से ज्यादा तुच्छ प्राणी कोई और होगा...

..............................................................................

अपने जीवन का मोल पहचाने ...८४ लाख योनियों के बाद मिला है ये अनमोल जीवन !


सोमवार, 30 मई 2011

आज धन्य हो गयी , सीहोर नगरी

सीहोर नगरी आज धन्य हो गयी जब बाबा रामदेव जी के चरण इस धरती पर पड़े ! आज बाबा जी ने यहाँ उपस्थित जन समुदाय को योग करवाया और संबोधित किया ! आज शाम को आष्टा में बाबा जी का कार्यक्रम है , इसके पश्चात् बाबाजी महाकाल की उज्जैन नगरी के लिए रवाना  होंगे, जहां से भ्रष्टाचार निवारण का सत्याग्रह प्रारंभ होगा!

आज धन्य हो गयी , सीहोर नगरी

सीहोर नगरी आज धन्य हो गयी जब बाबा रामदेव जी के चरण इस धरती पर पड़े ! आज बाबा जी ने यहाँ उपस्थित जन समुदाय को योग करवाया और संबोधित किया ! आज शाम को आष्टा में बाबा जी का कार्यक्रम है , इसके पश्चात् बाबाजी महाकाल की उज्जैन नगरी के लिए रावण होंगे जहां से भ्रष्टाचार निवारण का सत्याग्रह प्रारंभ होगा!

मंगलवार, 17 मई 2011

क्या ये नीति सही है ???

क्या ये नीति सही है ???
हमारी प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार गरीबी रेखा वालों के लिए जो कदम उठा रही है , क्या वो कदम सही हैं ? स्कूलों में फ्री अड्मिसन देना या दोपहर में भोजन देना ...... क्या ये ठीक है ? इससे अच्छा ये नहीं होता कि सरकार इन लोगों को रोजगार दे जिससे ये लोग मेहनत करके अपना गुजारा चलायें....मुझे लगता है कि सरकार के इन तरीकों से तो ये लोग और नाकारा हो जायेंगे और तो और हर आदमी गरीब बनना चाहेगा ...... इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा ........आज किसी भी स्थान पर देखो ,गरीबों कि संख्या बढती ही जा रही है ....सरकार को इन्हें रोजगार देना चाहिए न कि दूसरों का रोजगार छीनना चाहिए......सरकार ने प्राइवेट स्कूलों में भी गरीब वर्ग का आरक्षण कर दिया है क्या ये तानशाही नहीं है...कुछ दिनों बाद सरकार दुकानों पर ,फक्ट्रियों में भी इन्हें आरक्षण प्रदान करेगी , क्या इससे गरीबी उन्मूलन होगा.....इससे अच्छा ये है कि सरकार सरकारी स्कूलों कि शिक्षा व्यवस्था सुधारे ..... रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये !
       कृपया विचार करें !
                                                                                                                  विजय यादव

लू की लपेट में पूरा प्रदेश

लू की लपेट में पूरा प्रदेश 
 प्रदेश में कई शहरों का तापमान ४५ डिग्री पहुंचा ! वही खजुराहो और नौगाँव में पारा ४७ डिग्री है ! सीहोर और इंदौर प्रदेश के सबसे ठन्डे क्षेत्र हैं जहां पारा ४१ डिग्री पर रुका हुआ है !

कामनवेल्थ घोटाला

नमस्कार दोस्तों !
        कामनवेल्थ खेलों में घोटालों का दौर अभी थमा नहीं है ! अभी अभी पता चला है की कामनवेल्थ खेलों के समय बने पुल और सड़कें घटिया सामग्री के द्वारा बनाए गए हैं........ऐसे में आम जनता को क्या करना चाहिए ये एक यक्ष प्रश्न की भांति सभी के मष्तिष्क में चल रहा होगा.......आप सभी सोचें की वास्तव में हमारे देश के नेता और प्रशासन इतना गिर गए  है कि वह जनता कि मेहनत कि कमाई को  इस तरह हजम कर रहे हैं ....और बेचारी जनता बार बार इन्ही देश के दुश्मनों को चुनावो में जीत प्रदान करती जाती है , कितनी मासूम है हमारे देश कि जनता....उसे ये तक नहीं मालूम कि जो लोग राम को नहीं जानते वे इस मासूम जनता को क्या पहचानेंगे .......आगे आप लोगों कि मर्जी ! जय श्री कृष्ण !! जय हिंद !!

सोमवार, 9 मई 2011

श्री हनुमानजी के १२ नामों को लिखकर अपने पास रखने से अकालमृत्यु नहीं होती है

श्री हनुमानजी के १२ नामों  को लिखकर अपने पास रखने से अकालमृत्यु नहीं होती है 1 भूत,प्रेत का भय नहीं होगा ! यदि स्त्री को गर्भपात होता हो तो ये १२ नाम लिखकर पास में रखने से गर्भपात नहीं होगा और समस्त भय दूर हो जाते हैं !
                
          १. ॐ हनुमान 
          २. अन्जनिसून
          ३. वायुपुत्र  
          ४. महाबल
          ५.श्री रामेष्ट
          ६. फल्गुन्सखा
          ७.पिन्गाक्षो
          ८. अमित विक्रमः
          ९. उदधिक्रमनेश्चैव 
          १०.सीताशोकविनाशानाम
          ११. लक्ष्मण प्राण दाताश्चा
          १२. दशग्रीव दर्पहा
 

, मंगलमूर्ती मारुतिनंदन .

भक्तों के दुखों का नाश करते हैं , संकटमोचक हनुमानजी ..जो भी भक्त सच्चे मन से नित्य हनुमानजी का भजन पूजन ध्यान करता है , उसके सारे अमंगलों को मंगल में बदल देते हैं , मंगलमूर्ती मारुतिनंदन ....तो सभी भक्त मिल कर बोलो....जय बजरंगबली ...जय श्री राम ..

सोमवार, 2 मई 2011

sundarkand ka mahatva

प्रत्येक मंगलवार सुन्दरकाण्ड का पाठ करे  I  आपकी  हनुमानजी सदा रक्षा करेंगे .....जय श्री राम ...जय श्री हनुमान
 

रविवार, 1 मई 2011